अयोध्या नगरी

मैं अयोध्या नगरी,फूली नहीं समाई है
नवनिर्माण पर खुशी दुगुनी हुई जताती,
रामजन्म भूमि आज सैंकड़ों वर्ष पश्चात
इतिहास दोहराते फ़िर से जगमगाई हैं ।
राम मंदिर नवनिर्माण नींव समारोह से
जन जन मंगल गीत की गूंज आई है।
मै अयोध्या नगरी,फूली नहीं समाई है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों
नींव रख, एक और इतिहास रच आई है।
मैं अयोध्या नगरी फूली नहीं समाई है।
अरुणा कालिया

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेघ आए, पाठ योजना

उगता सूरज

प्रसिद्ध धार्मिक-पुस्तकें पढ़नी ही चाहिए- (लेख )