ल्हासा की ओर
प्रश्न 1. थोड्ला के पहले के आखिरी गांव पहुंचने पर भिखमंगे के वेश में होने के बावजूद लेखक को ठहरने के लिए उचित स्थान मिला जबकि दूसरी यात्रा के समय भद्र वेश में भी उन्हें उचित स्थान नहीं दिला सका,क्यों? उत्तर - थोड्ला के पहले के आखिरी गांव तक लेखक के साथ मंगोल भिक्षु सुमति था। उसकी उस गांव में जान-पहचान थी, जिसके कारण भिखमंगो के वेश में होने के बावजूद लेखक को ठहरने के लिए उचित स्थान मिला। दूसरी यात्रा के समय भद्र वेश में घोड़ों पर सवार होने के बावजूद लेखक को ठहरने का उचित स्थान नहीं मिला क्योंकि उसकी वहां कोई जान-पहचान नहीं थी। दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि लेखक शाम के समय वहां पहुंचा था और उस समय वहां लोग छड् पीकर होशो-हवास में नहीं थे। प्रश्न-2. उस समय के तिब्बत में हथियार का कानून न रहने के कारण यात्रियों को किस प्रकार का भय बना रहता था। उत्तर उस समय तिब्बत में हथियार का कानून न रहने के कारण वहां लोग लाठी की तरह पिस्तौल और बंदूक लेकर घूमते थे। हथियार बंद इन लोगों से यात्रियों को अपने लूटे जाने के साथ-साथ जान से हाथ धोने का भय बना रहता था। प्रश्न-3 लेखक लड्कोर के मार्ग में अपने साथियो...