क्षितिज लिंक पाएं Facebook X Pinterest ईमेल दूसरे ऐप - सितंबर 15, 2020 दूर क्षितिज पर तिमिर का घेराव जब हाहाकार कर शोर मचाए मनमंदिर में उठी उम्मीद की किरण धैर्य धारण कर धीरज बंधाए। बस कुछ पल और मचा ले शोर हाहाकार कर, ऐ क्षितिज तिमिर! उजाले की एक किरण ही है काफ़ी तेरा तम भगाने को। अरुणा कालिया और पढ़ें