संदेश

उपयोगी जानकारी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वही सुंदर है...

- जिसे हम आँखों से देख सकते हैं। - जो हमारे लिए उपयोगी है। - जिससे जीवन जीने की प्रेरणा मिले। - जिसे देख हमारे कष्ट कम हो सकें। - जो हमारी थकान को कम कर सके। -जो आँखों को सुन्दर भले न लगे,   परन्तु  जीवन दायिनी हो। -इसलिए जो आँखों को दिखाई दे   वही सत्य है-जो सत्य है वही शिव है, -जो शिव है अर्थात् कल्याण कारी है -वही सुंदर है।