संदेश

अंतर्मन की आवाज़ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शोर

बाहर का अनगिनत शोर और उनके आने की आहट पहुँच पायेगी मुझतक!! अंतर्मन की आवाज़ हौले से कह गई कानों में बाहर की आवाजों को अनसुना करके तो देख। तेरे मन में ही है बड़ी निराली ताक़त, सात समुंदर पार की आवाज़ बड़ी आसानी से सुन पाती है। एक बार सुनने की कोशिश और फ़िर देख उसके आने की आहट! उसके दिल की धड़कन भी स्पष्ट सुन पायेगा। अरुणा कालिया