नवीं कक्षा, क्षितिज,प्रश्नोत्तर , दो बैलों की कथा, लेखक: मुंशी प्रेमचंद
प्रश्न 1 . कांजीहौस मेंं पशुओं की हाजिरी क्यों ली जाती होगी? उत्तर : ताकि यह पता लगा सकें कि कहीं कोई जानवर भाग तो नहीं गया है या कोई जानवर मर तो नहीं गया है। दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि जब कैद पशुओं के मालिक उन्हें छुड़ाने आएं तब उनसे उतने दिनों का हर्जाना ले सकें। प्रश्न 2. छोटी बच्ची के मन में बैलों के प्रति प्रेम क्यों उमड़ आया? उत्तर :-बैलों के साथ किए जा रहे व्यवहार से छोटी बच्ची को स्वयं की छवि नज़र आ रही होगी क्योंकि वह स्वयं भी ऐसे ही व्यवहार को झेल रही थी, उसकी सौतेली मां उसे भूखा रखकर प्रताड़ित करती थी।। प्रश्न 3 . कहानी में बैलों के माध्यम से कौन-कौन से नीति विषयक मूल्य उभर कर सामने आए हैं? उत्तर :-नीति से तात्पर्य है-लोकाचार की वह पद्धति, जिससे अपना भी भला हो और दूसरों का भी भला हो। १. किसी को मारना धर्म के विपरीत है। २. स्त्री जाति पर हाथ नहीं उठाना चाहिए। ३. गिरे हुए और निहत्थे पर वार नहीं करना चाहिए। ४.स्वतंत्रता के लिए निरंतर संघर्ष करते रहना चाहिए। स्वतंत्रता पाने के लिए अनेक कष्ट उठाने पड़ते हैं जिसके लिए उन्हें तैयार रहना च...