ख़ामोशी या अंतर्मन की खुशी
प्यार में ख़ामोशी का अपना एक अलग मुक़ाम है अंतर्मन की खुशी के आनंद का एक अलग रुआब है।। प्यार प्यारा सा अहसास है इंसानियत का आभास है मानवता के सद्गुणों से भरपूर जीवन का आकार है।। प्यार पूजा है इबादत है अपने महबूब को समर्पित है ईश्वर की दी सबसे नायाब प्रस्तुति मानव को अर्पित है।। अरुणा कालिया