संदेश

बरसात की बूंदें लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरी चाहत

मेरी चाहत बरसात की बूंदें नहीं जो बरसतीं भिगोतीं चली जाती मेरी चाहत धूप की किरण नहीं  आती रोशनी भरती चली जाती। मेरी चाहत ऋतुओं को झेलती धरा है, मौसम में साथ निभाती घर की छत है, मौसम की मार से बचाती, आवरण है, मेरी चाहत राह में छोड़ जाने वाली नहीं यह रग रग में समाने वाला रक्त-कण है। अरुणा कालिया