प्रश्न निर्माण करो
ज्ञान प्राप्त करने से पहले
प्रश्न निर्माण करो।
जिज्ञासा को बढ़ाने दो, और
प्रश्न निर्माण करो।
सर्वश्रेष्ठ ज्ञानी बनना है तो
प्रश्न निर्माण करो।
जिज्ञासा को और बढ़ाओ
उत्तर अवश्य मिलेगा।
तुम्हारे प्रश्न में ही उत्तर हैं
प्रश्न पर विचार करो।
जिज्ञासा को और बढ़ाओ
प्रश्न निर्माण करो।
अरुणा कालिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें