ठहराव

मुसीबतें झेलता व्यक्ति
ठहराव के पड़ाव में
रुककर जब चलता है
एक नई शक्ति के स्फुरण
के साथ पुनः खड़ा होता है।
एक ऐसे जलज़ले को
जन्म देता है जिसमें
प्रलय से नवनिर्माण
होकर नए सूरज का
प्रादुर्भाव होता है।
अरुणा कालिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेघ आए, पाठ योजना

उगता सूरज

प्रसिद्ध धार्मिक-पुस्तकें पढ़नी ही चाहिए- (लेख )