सकारात्मक सोच

सकारात्मक होना समस्या को दूर करने का
सबसे सरल साधन है
सकारात्मक सोच ही विघ्नों को हर लेने का
सबसे पहला कदम है।
सकारात्मक सोच नकारात्मकता को पूर्णतः
विध्वंस कर देती है।
अतः सोच को सकारात्मकता में बदलना ही
जीत का पहला कदम है।
अरुणा कालिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेघ आए, पाठ योजना

उगता सूरज

प्रसिद्ध धार्मिक-पुस्तकें पढ़नी ही चाहिए- (लेख )