कृष्ण जन्माष्टमी
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई🙏🙏
राधा-कृष्ण प्रेम संदेश फैलाया
प्रेम की पराकाष्ठा धर्म स्थापना
सुदामा संग बचपन की मित्रता
अर्जुन को षडयंत्र से सदा चेताया।
ईश्वर निर्मल निश्छल प्रेम में बताया।
हृदय की कोमलता में ही समाया
कठिन तपस्या की ज़रूरत नहीं
ईश्वर सच्ची एक पुकार पर आते
आडंबर में न ढोल-मंजीरे में,
ईश्वर भक्त की भक्ति भाव से आते।
अरुणा कालिया
अच्छी कविता है। शब्दों का बेहतर चुनाव
जवाब देंहटाएंशुक्रिया एवं हार्दिक आभार
जवाब देंहटाएंशुक्रिया एवं हार्दिक आभार
जवाब देंहटाएं