हमराज़

मुझे भी साथ ले लो
हमनशीं हमसफ़र बन
हमराह के हमराज़ बनो
नाहक मसाइब से बचो
राह तदबीर कर दिलशाद करो,
राह मुसाहिब बन रहज़न से बचो।
ख़ालिक सा इकराम तुझमें देखूं
उन्स मुजाहिरा करूं तेरे सजदे में
रूह की पैरहन बन साथ ले चलो।
अरुणा कालिया

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेघ आए, पाठ योजना

उगता सूरज

प्रसिद्ध धार्मिक-पुस्तकें पढ़नी ही चाहिए- (लेख )