प्यार की ओर
चलो प्यार की ओर,जहां तक रोशनी ले जाए।
चलो सांस की ओर जहां सांस में सांस आए।।
चलो उस राह की ओर जो तुम्हें तुम तक ले जाए।
चलो उस राह पर तुमसे तुम्हारा परिचय करवाएं।।
चलो उस दिल से मिलने जिसने दिल चुरा लिया।
चलो उससे मिलने जो दिल के बदले दिल दे गया।।
चलो उस मंज़िल पर जहां प्यार का मंज़र नज़र आए।
चलो उस प्यार से मिलने जिसमें हमें खुदा नज़र आए।
अरुणा कालिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें