शादी की पच्चीसवीं सालगिरह

ममता राहुल शादी की सालगिरह मुबारक::::;:::

पच्चीसवीं सालगिरह पर दिल से निकली दुआ यही
चिड़िया सी चहकती रहे तब भी 
जब हो शादी की सालगिरह पचासवीं।

बालिका सी किलकारती खुशी से झूम उठती 
ऐसी है ममता हमारी प्यारी न्यारी मतवाली।
ज़रा सा छेड़ दो जो बचपन की तान पुरानी,
चहक चहक जाए लेकर मुस्कान मतवाली।

प्रज्ञा लावण्या और वासु जिनकी संतानें
महक महक जाए बगिया के फूल निराले।
राहुल ने जीवन साथी बनकर संवारा इस तरह
रफ़्तार पकड़ चल पड़ा क़िस्मत का काफ़िला
सलाम ऐसी जोड़ी को सहस्र दुआएं ऐसी जोड़ी को।
अरुणा कालिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेघ आए, पाठ योजना

उगता सूरज

प्रसिद्ध धार्मिक-पुस्तकें पढ़नी ही चाहिए- (लेख )