मेरा परिचय

मेरा परिचय मेरा परिचय कुछ खास नहीं धरोहर के नाम पर भी कुछ पास नहीं | अरुणा के नाम से जानते जो मित्रगण गुड्डी नाम भी मेरा, यह उन्हें ज्ञात नहीं | विवाहिता हूँ,श्रीमती कालिया कहलाती हूँ| पति राजेन्द्र कालिया के दो बच्चों की माँ हूँ | परिवार मेरी धरोहर है ,आन बान शान से जीती हूँ | मायके की बात करूँ तो पिता उमा शंकर की बेटी हूँ | चार भाइयों की इकलौती बहन कहलाती हूँ| बरेली में शिक्षा पायी दिल्ली मेरी ससुराल बनी | अब फरीदाबाद में अध्यापन के कार्य में कार्यरत हूँ हिंदी-संस्कृत विषय की अध्यापिका हूँ | पहली कविता अंग्रेज़ी में लिखी,बारहवीं कक्षा में पढ़ती थी, ईश्वर से कुछ नाराज़ थी , इसीलिए लिख डाला था , "Cruel Lord, cruel Lord ,we will not say you God...... "

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेघ आए, पाठ योजना

उगता सूरज

प्रसिद्ध धार्मिक-पुस्तकें पढ़नी ही चाहिए- (लेख )