Happy Lohri

Dear friends
Happy lohri to everyone
मित्रों! किसी भी त्योहार को मनाने का आनन्द दुगुना हो जाता है जब हम परिवार के साथ मिलकर एक वादा करते हैं कि कोई एक बुरी आदत को दूर करने का संकल्प लेना है।इस समय में लिया हुआ संकल्प सभी खुशी-खुशी मान लेते हैं क्योंकि इस समय मन प्रफुल्लित होता है ।कुछ अच्छा करने को मन पहले से तैयार रहता है।
जैसे कि आज मैं अपने बेटे से एक वादा लेने वाली हूँ कि वह जब भी अल्मारी या टेबल की ड्रार खोले तब खोलने के बाद वापिस बंद करने की आदत बनाए।खुली अल्मारी या ड्रार न तो देखने में अच्छा लगता है और साथ ही कमरा अस्त-व्यस्त सा भी लगता है । कीट पतंगे से भी बचाव रहता है।
तो फिर तय रहा ।अपने-अपने मन में मनन करके देखें कि कौन सी बुरी आदत को हमने आज उखाड़ फेंकना है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेघ आए, पाठ योजना

उगता सूरज

प्रसिद्ध धार्मिक-पुस्तकें पढ़नी ही चाहिए- (लेख )