स्वच्छ-अभियान
जिसने किया हवा को दूषित,जीव रह सकता कैसे सुरक्षित।
घुटन-भरे परिसर में, मनोविकार है स्वाभाविक।
अच्छे-विचार उपजेंगे करो न परिसर प्रदूषित,
अब तो जागो देश-वासियों,हमसे ही है देश-रक्षित।। 1.।।
स्वच्छ-अभियान को सफल बनाओ,रहो न पराए बनके ।
यह देश हमारा ही है, अतिथि नहीं हैं हम इसके।
स्वयं से पहल करके,बन जाएं उदाहरण सबके
जनता को जागृत करके,फैलाएं खुशहाली जगमें.।। 2.।।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें