इबादत की बात है।

बिन साहस के कुछ भी पाना असंभव बात है।बिन चाहत इश्क करना असंभव बात है.यूँ ही नहीं कहते लोग,जहाँ चाह वहाँ राह है।अगर देखो किसी महिला को घर की चौखट लाँघकर कार्य-क्षेत्र की ओर बढ़ते हुए ,समझ लीजिए ,इबादत की बात है।

बहुत बड़े साहस की बात9871820997.blogspot.in है किसी महिला का घर से बाहर कदम बढ़ाना,वह भी अपनी लीक से हटकर कार्य करने के लिए ,साहस जुटाना भी बड़े साहस की बात होती है ,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेघ आए, पाठ योजना

उगता सूरज

प्रसिद्ध धार्मिक-पुस्तकें पढ़नी ही चाहिए- (लेख )