समय की गाड़ी
समय के साथ
समय की गाड़ी,करे जो सवारी
मंज़िल की ओर बढ़ता जाए.
बिना विलंब मंज़िल तक पहुँचाए.
समय की गाड़ी,करे जो सवारी
न रहे अधूरा,हर काम हो पूरा
कार्यक्षेत्र में उसकी पूजा
अथक प्रयास देख देख
समय मुस्काए-मुस्काए,
चाँद देख मुस्कुराए, बाँहे फैलाए
धरती को देख ,मंद-मंद मुस्काए,
अचंभित हो-हो प्राणी को देखे,
मुस्कान बिखेरे ,चाँदनी सा हर्षाए.
समय की गाड़ी हाँकता जाए
रुकता न कभी, थकता न कभी,
बहता जाए, समय के साथ
सफल प्राणी, मंद मंद मुस्काए.
समय की गाड़ी करे जो सवारी
न रहे अधूरा ,हर काम हो पूरा
रहे सदा ही अग्रिम अगाड़ी
आशीष पाए सदा सुख पाए.
समय की गाड़ी,करे जो सवारी
मंज़िल की ओर बढ़ता जाए.
बिना विलंब मंज़िल तक पहुँचाए.
समय की गाड़ी,करे जो सवारी
न रहे अधूरा,हर काम हो पूरा
कार्यक्षेत्र में उसकी पूजा
अथक प्रयास देख देख
समय मुस्काए-मुस्काए,
चाँद देख मुस्कुराए, बाँहे फैलाए
धरती को देख ,मंद-मंद मुस्काए,
अचंभित हो-हो प्राणी को देखे,
मुस्कान बिखेरे ,चाँदनी सा हर्षाए.
समय की गाड़ी हाँकता जाए
रुकता न कभी, थकता न कभी,
बहता जाए, समय के साथ
सफल प्राणी, मंद मंद मुस्काए.
समय की गाड़ी करे जो सवारी
न रहे अधूरा ,हर काम हो पूरा
रहे सदा ही अग्रिम अगाड़ी
आशीष पाए सदा सुख पाए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें