जो ज़िंदगी भर रुलाते रहे
जो जिंदगी भर रुलाते रहे
वही अब वफा की बात करते हैंहमारी बदसूरती का
मज़ाक उड़ाया जीवन भर
वही नफ़रत मिटाने की बात करते हैं
प्यार की एक झलक को तरसते रहे
वे कहते हैं नफरत में क्या रखा है ,
मुहब्बत से पेश आया करो ।
हद तो तब हो गई
जब वे कहने लगे
जिंदगी पल दो पल का साथ है
खुश रहकर बिताया करो ।
दो मीठे बोल ही हैं जो
इंसा को मिलाते इंसा से
नफ़रत करने वाले
क्या ख़ाक जिया करते हैं।
अरुणा कालिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें