कोशिश तो कर

बीते कटु पल भुलाने मुश्किल हैं
कोशिश की जा सकती है।
बीते पलों से उभर पाना मुश्किल है
कोशिश की जा सकती है।
कटु अनुभव से सतर्कता मुश्किल है
कोशिश की जा सकती है।
कोशिशें ही परिवर्तन में सहायक हैं
कोशिश दर कोशिश की जा सकती है।
अनुभव से तुरंत मोड़ देना मुश्किल है
कोशिश करना हमारे हाथ है,
अपना हाथ जगन्नाथ बन जा
कटुता से उभर पाना मुश्किल है
कोशिश करके तो देख,प्यारे!
मानव में ही अद्भुत गुण हैं
मानवीय गुणों को अनुभव तो कर प्यारे
जग में कुछ भी मुश्किल नहीं
एक बार कोशिश करने की हिम्मत तो कर प्यारे!
अरुणा कालिया



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेघ आए, पाठ योजना

उगता सूरज

प्रसिद्ध धार्मिक-पुस्तकें पढ़नी ही चाहिए- (लेख )