माँ
माँ मुझे बाँहों में भर लो
दुनिया की सहानुभूति
से डर लगता है।
माँ मुझे हृदय से लगा लो
प्यार की सच्ची गरमाहट को
महसूस करना चाहती हूँ ।
थक गई हूँ
बनावटी मुस्कान बिखराते हुए
दम भर को सच्ची मुस्कान
देखना चाहती हूँ।
माँ तुम्हारे अंक में समा
जाना चाहती हूँ।
दुनिया की सहानुभूति
से डर लगता है।
माँ मुझे हृदय से लगा लो
प्यार की सच्ची गरमाहट को
महसूस करना चाहती हूँ ।
थक गई हूँ
बनावटी मुस्कान बिखराते हुए
दम भर को सच्ची मुस्कान
देखना चाहती हूँ।
माँ तुम्हारे अंक में समा
जाना चाहती हूँ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें