पाठ योजना, सातवीं कक्षा,
पाठ योजना - नवंबर मास (2019-20) विषय- हिंदी - सातवीं कक्षा , प्रकरण- सूचना प्रौद्योगिकी और हिंदी (लेखक- डॉ. गिरीश काशिद) --------------------------------------------- शिक्षण-उद्देश्य 1.पूर्व-ज्ञान :- हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है | इसकी विशेषताओं के बारे में हम सब भलि-भाँति जानते हैं | हिंदी हमारी राष्ट्र-भाषा है | सरकारी कामकाज इसी भाषा में किए जाते हैं | हिंदी को राष्ट्र-भाषा का दर्जा 14सितंबर 1939,को दिया गया था 2.पाठ का सारांश सूचना और प्रौद्योगिकी निरंतर गतिशील प्रक्रिया है|यह आज मनुष्य जीवन केे क्षेत्र प्रभावित कर रही है |यद्यपि सूचना प्रौद्योगिकी पर अंग्रेज़ी छाई हुई है परंतु जर्मनी , जापान, चीन, फ्रांस जैसे देेेेेशों ने अपनी राष्ट्र-भाषा द्वारा इसमें प्रगति की है |इस क्षेत्र में यदि हिंदी को आगे बढ़ाया जाए तो वह 'विश्वभाषा' का रूप ले सकती है |यह प्रोत वाक्य-विन्यास, ध्वनि विज्ञान और रैखिक दृष्टि से बहुत सुनियोजित भाषा है |हिंदी आम आदमी की भाषा है और इसी के माध्यम से सूचना और प्रौद्योगिकी आम आदमी तक पहुंच सकती है | राजभाषा विभाग, गृह मंडत्रालय, नेटकॉम इंडिया और कुछ अन्य...