धरती की सुरक्षा
धरती की सुरक्षा के लिए------
उठो अब अमल करो
बैठकर देखने का समय
निकल गया है ,
उदाहरण मिल चुका ,
केदार आपदा से।
आओ पहल करें,
नहीं कोई साथ ,न सही ।
खुद उदाहरण बन जाएँ ।
धरती सहन शील है
इसकी सहनशीलता की
परीक्षा और मत ले बंदे,
प्रकृति से छड़छाड़ की तो
भयंकर परिणाम भुगतना पड़ेगा ,
प्रकृति का पलटवार
हमें ही सहना पड़ेगा ।
प्रकृति का पलटवार
हमें ही सहना पड़ेगा।।।
-- अरुणा कालिया
उठो अब अमल करो
बैठकर देखने का समय
निकल गया है ,
उदाहरण मिल चुका ,
केदार आपदा से।
आओ पहल करें,
नहीं कोई साथ ,न सही ।
खुद उदाहरण बन जाएँ ।
धरती सहन शील है
इसकी सहनशीलता की
परीक्षा और मत ले बंदे,
प्रकृति से छड़छाड़ की तो
भयंकर परिणाम भुगतना पड़ेगा ,
प्रकृति का पलटवार
हमें ही सहना पड़ेगा ।
प्रकृति का पलटवार
हमें ही सहना पड़ेगा।।।
-- अरुणा कालिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें