HAPPY B'DAY TO SOHAM
मम्मा का दुलारा,पापा का प्यारा है
,दादी दादा की आँखों का तारा है।
जब जब दिखती दंतियां मोती सी ,
गौरवान्वित होते तेरे जन्मदाता हैं।
सदा गौरव दिलाना पिता गौरव को,
मान देना सदा मां मोनिका को।
बुआ की उंगली पकड़ जाते सैर को,
तोतली बातों सेआकृष्ट करते दृष्टि को।
आज जन्मदिवस आपका है,
प्रसन्न सारी दुनिया है।
आशीषवर्षा कर रहे नानी नाना हैं,
जन्मदिन मुबारक, जन्मदिन मुबारक
कहता जा रहा सारा जहां है।
,दादी दादा की आँखों का तारा है।
जब जब दिखती दंतियां मोती सी ,
गौरवान्वित होते तेरे जन्मदाता हैं।सदा गौरव दिलाना पिता गौरव को,
मान देना सदा मां मोनिका को।
बुआ की उंगली पकड़ जाते सैर को,
तोतली बातों सेआकृष्ट करते दृष्टि को।
आज जन्मदिवस आपका है,
प्रसन्न सारी दुनिया है।
आशीषवर्षा कर रहे नानी नाना हैं,
जन्मदिन मुबारक, जन्मदिन मुबारक
कहता जा रहा सारा जहां है।
Happy b'day to SOHAM .
जवाब देंहटाएं