संदेश

दोस्त अनमोल है

दोस्त है तो जाने न दो,  रूठ गया है तो झट मना लो ,  गलतफहमी है तो दूर हो जाने दो, चला गया तो फिर नहीं आएगा|  मना लो, मिन्नत कर लो,  रूठ कर जाने न दो,  चला गया गर ,  खुशी साथ ले जाएगा,  चैन साथ ले जाएगा,  दोस्त है तो जाने न दो|  अच्छा दोस्त  अच्छे व्यवहार से मिलता है|  व्यवहार आँखों में झलकता है,  सच्चाई बयान करता है |  सच्चाई दिखे गर,  उसकी आँखों में,  दोस्ती का हाथ बढ़ा दो|  दोस्त अनमोल है ,  गर रूठ गया है तो,  रूठकर जाने न दो,  जाने वाले का रास्ता रोक लो|

बच्चों का मनोविज्ञान

बच्चों के मनोविज्ञान को समझना अति आवश्यक है, बच्चे हैं इसलिए बच्चों की भाषा ही समझेंगे. उन्हें समझने और समझाने के लिए उनके स्तर तक उतरने की आवश्यकता है. बच्चे हमारे स्तर तक नहीं आ सकते, हम तक पहुंचने के लिए उन्हें हमारी उम्र तक पहुंँचना पड़ेगा .पर हम तो अपनी उम्र से उतर कर उनकी उम्र तक आ सकते हैं. जब हम उनके ही नज़रिये से उन्हें समझेंगे, तभी उन्हें समझाने का हमारा प्रयास सार्थक हो सकेगा.

धरती की सुरक्षा

धरती की सुरक्षा के लिए------ उठो अब अमल करो बैठकर देखने का समय निकल गया है , उदाहरण मिल चुका , केदार आपदा से। आओ पहल करें, नहीं कोई साथ ,न सही । खुद उदाहरण बन जाएँ । धरती सहन शील है इसकी सहनशीलता की परीक्षा और मत ले बंदे, प्रकृति से छड़छाड़ की तो भयंकर परिणाम भुगतना पड़ेगा , प्रकृति का पलटवार हमें ही सहना पड़ेगा । प्रकृति का पलटवार हमें ही सहना पड़ेगा।।।  -- अरुणा कालिया 

ईद मुबारक हो ,चाँद मुबारक हो

ईद मुबारक जश्न ए ईदी तमाम हिंदुस्तान को । ईद मुबारक  पैग़ाम-ए-मुहब्बत  नया चाँद,नई हसरत नया नूर ,नयी उम्मीद एकता में बाँधते आ रहे हिंदोस्तानियों को  हिंदुस्तान की तहज़ीब। दिवाली या हो ईद  कव्वाली या हो गीत। दोस्त हो या हो मीत  हर रंग में, हर ढंग में  घुल जाता हिंदुस्तानी संगीत।
**   क्षमता बढ़ानी है तो विटामिन लें। **  हाई ब्लड प्रेशर में दवाएं लेना न भूलें।     ** क्रोध एक ऐसी अग्नि है जो मनुष्य और संसार                      ,दोनों को जलाकर ख़ाक कर देती है।   

भाईचारा

भाईचारे का पाठ पढ़ जाए जो आज मिट जाए भेद रंक -राजा का आज। वसुधा से सीखो भाईचारे का पाठ एक सूत्र में बाँध रखती संसार को साथ। प्रकृति विधा ऐसी निराली संग संग चलती कहीं न रुकती दुख सुख में सदा इक सार में रहती वसुधैव कुटुम्बकम् एक ऐसा सूत्र संपूर्ण वसुधा है एक कुटुम्ब अटूट।।

बुद्धिमान मनुष्य

मनुष्य पेड़ काटता है कागज़ बनाता है और उसपर लिखता है पेड़ बचाओ,पेड़ उगाओ ।।