भज गोविंद भज गोपाला
भज गोविंदा भज गोपाला
राधा के संग-संग नाचे नंदलाला
राधा के मन को हरने वाला
रास रचैया गोकुल वाला
ता ता थैया, ता ता थैया
1.दरस के मारे प्यासे नैना
प्यासे नैना तरस
गए हैं
दरस बिन बरस रहे
हैं
जब से पिया है
प्रेम-प्याला
राह तके तेरा
गोकुल सारा
रास रचैया , गोकुल
वाला
ता ता थैया, ता ता
थैया .....
2.मुरली वाला नंद का लाला
वही है मेरा
रखवाला..2
तेरा पावन साथ मिला है
राधा वल्लभ नंद का
लाला
तेरा साथ निराला
पाया
भज गोविंदा भज
गोपाला
रास रचैया गोकुल
वाला
ता ता थैया ता ता
थैया....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें