स्वतंत्र भारत का पैग़ाम भारतीयों के नाम
आज स्वतंत्रता दिवस की 67वीं साल गिरह के मौके पर सभी भारतीयों को भारत का पैग़ाम स्वीकार हो ।
1.आज अगर हमारे नेतागण आम जनता से सम्मान पाना चाहते हैं तो जाति-भेद का सहारा मत लीजिए ।इंसान की इंसानियत को महत्व दीजिए।सच्चे नेता बनिए।जनता का दिल जीतिए,और फिर चुनाव जीतिए।
2.सभी शिक्षकों व अभिभावकों से नम्र निवेदन है कि बचपन से ही बच्चों के मन में जाति के विरुद्ध ऊँच- नीच की भावना को पनपने मत दीजिये ।यह बुराई घर से या विद्यालय से ही पनपती है ।
3.नींव मजबूत करने के लिए शिक्षाप्रद कहानियाँ तथा टीवी सीरियल जैसे "सत्यमेव जयते"दिखाने या सुनाने पर ध्यान अवश्य देना चाहिए ।
4.उदाहरण के नाम पर जीते जागते उदाहरण जैसे ए .पी .जे कलाम ,किरण बेदी ,अन्ना हजारे ,अपने देश के लिए खेलने वाले खिलाडियों के उदाहरण देने पर ध्यान देना अति आवश्यक है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें