संदेश

पुस्तकों से प्रेम

मन में नहीं आते अच्छे विचार पुस्तकों का रुख कीजिए। सूक्ति उक्ति सद्विचार सब मिलें पुस्तकों का रुख कीजिए। व्यवहार कुशलता स्निग्धता नीति कुशल बनना चाहो पुस्तकों से दोस्ती कीजिए न बनें पुस्तकें दीपकों का घर ज्ञान समेटा कीजिए स्वयं दीमक बन टटोलो पुस्तकें बनो ज्ञानी आचार्य शिक्षक बनो आधुनिक वेद रचयिता, सब संभव हो जाए,शर्त पुस्तकों से दोस्ती कीजिए, पुस्तकों का रुख कीजिए। पुस्तकों से प्रेम कीजिए। अरुणा कालिया

पुष्प संवार लेते हैं

पुष्प सजा लेते हैं धरती को अपने भिन्न भिन्न रंगों से मानव के मन पर उतर कर अपने रंग में रंग लेते हैं। पुष्प संवार लेते हैं धरती को अपने रंग बिरंगे भावों से मानव के मन पर उतर अनेक भावों में भर देते हैं। पुष्प महका देते हैं धरती को अपने भिन्न भिन्न इत्रों से मानव के मन पर उतर अनेक खुशबुओं से भर देते हैं। अरुणा कालिया

इंसान इंसान से दूर हुआ

कभी कोई मजबूरी रही होगी कभी कोई हादसा हुआ होगा तभी इंसान ख़ुदग़र्ज़ बना होगा जज़्बे- काफ़िला लफ़्ज-नश्तरों से कभी तो बेइंतहा घायल हुआ होगा। तभी इंसान इंसान से दूर हुआ होगा। समय की मलहम ने अब चेताया है इंसान अपने आप से लज्जाया है ग़लती का अहसास ख़ुद ने करवाया है अब जब ज़मीर अपना शोर मचा रहा ज़ोर ज़ोर से इंसान को झकझोर रहा। समय की पुकार है ग़लती हुई सुधार करो सुधार करो, सुधार करो, सुधार करो। अरुणा कालिया

अबला नहीं सबला

जन जन में रच रही अपनी सुंदरतम बात कर्म शील बन रही कर कर लंबे हाथ। इतिहास रचा स्वयं बन बन सबला अवतार झांसी की रानी तू अवतरित उठाकर तलवार। कलाई पहनें चूड़ियां भर भर कर श्रृंगार आस न छोड़ी तूने कितना भी हो अपमान। स्वाभिमानी है तू सबला बनने की ठानी जग समझे लाख अबला शक्ति तुझमें निराली

उन दिनों की बात है.…

मुझे बहुत अच्छे से स्मरण है वह 14 नवंबर का दिन था।उस दिन हमारे स्कूल में खेल दिवस मनाया जा रहा था। मैं तब नवीं कक्षा में पढ़ती थी।उस दिन मैंने भी खेल में भाग लिया था।सौ मीटर की रेस में भी और बाधा दौड़ में भी। सौ मीटर की दौड़ में दूसरे स्थान पर रही । उसके पश्चात् मुझे बाधा दौड़ में हिस्सा लेना था। ए,सुन! मैंने हैरानी से जिधर से आवाज़ आई थी, देखने लगी,वह मुझे मेरी बांँह पकड़ कर एक तरफ़ ले गई ,एक लड़की मेरी ही कक्षा की थी,जो थोड़ी बड़ी थी, पर हमारी ही सहपाठी थी, मैंने थोड़ा खीझते हुए अपना हाथ छुड़ाते हुए पूछा,"क्या है सुमन? तुम मुझे बाहर क्यों ले आई हो, वहाँ बाधा दौड़ की प्रतिस्पर्धा होने वाली है"। "अरुणा मेरी बात ध्यान से सुनो, तुम इस दौड़ में शामिल मत होओ," सुमन ने बड़ी बहन की तरह हक जताते हुए कहा ।  मैं उससे छिटककर दूर हो गई और एक तरह से चिल्ला कर बोली," क्या है सुमन, तुम मुझे बाहर क्यों निकाल कर लाई हो,वहाँ बाधा दौड़ शुरू हो गई है" । सुमन ने मेरे कान में फुसफुसा कर कहा,"तेरे कपड़े गंदे हो रहे हैं "।  "हां,तो क्या?,"मैंने बड़ी लापरवाही ...

कोशिशें

काव्याँचल मंच को नमन 🙏 कविता का शीर्षक है --- 'हमारी कोशिशें.. ' कोशिशें खुद को खुद से मनाने की कोशिशें खुद को खुद से जताने की | कोशिशें पस्त मत होने देना , खुद को खुद से यकीं दिलाने की , बहुत सी बातें बाकी हैं अभी खुद को खुद से परिचित कराने की | हैरान मत होना अपने अंदर कुछ अपरिचित सा कुछ अनजाना सा बदलाव देखकर , कुछ जाना सा ठहराव जानकर | बहुत सी बातें बाक़ी हैं अभी , खुद को खुद से परिचित कराने की बहुत सी बातें बाक़ी हैं अभी | अपने देश से गंदगी हटाने की बेकार प्लास्टिक को समूल मिटाने की चलो नया करें आविष्कार वैज्ञानिक विधि से मिटा कर, खुद को उदाहरण बनाएं चलो| बहुत सी बातें बाक़ी हैं अभी , खुद को खुद से परिचित कराने की| बहुत सी बातें बाक़ी हैं अभी | पहल खुद से ही कर लो क्यों देखें हम औरों को दूसरे भी शायद इसी इंतज़ार में हैं किसी का अनुसरण करने को , कुछ ऐसी कर जाएं पहल अनुकरणीय बन जाएं खुद हम  | बहुत सी बातें बाक़ी हैं अभी, खुद को खुद से परिचित कराने की बहुत सी बातें बाक़ी हैं अभी | प्रण लें खुद को खुद से वचनबद्ध होने का , न फेंकेंगे न फेंकने देंगे कोई भी ट...

शिक्षिका की शिक्षा जो आज भी याद है

मुझे बहुत अच्छे से याद है कि बरेली में मैं और मेरे भाई एक ही स्कूल में पढ़ते थे। मैं दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा तक वहाँ पढ़ी।उस स्कूल का नाम है- द चिल्ड्रन्स एकेडमी,बरेली होटल के पास। यही स्कूल का नाम था,बल्कि 'है ' कहना अधिक उपयुक्त है।वहाँ एक हिंदी विषय पढ़ाने के लिए मैडम थी उनका नाम था  "भटनागर मैम" ।हम सब बच्चे उन्हें मिस भटनागर कहकर बुलाते थे।उनकी पढ़ाई हुई हिंदी अब तक मेरे काम आ रही है। उन्होंने मात्राओं का इतना अच्छा ज्ञान दिया कि मैंने कभी भी मात्राओं की वजह से डाँट नहीं खाई।वे हमेशा से मेरे हृदय में सम्मान के साथ रही हैं। अरुणा कालिया