सफलता का फल

सफलता पेड़ पर लगा हुआ कोई फल नहीं, जिसे तोड़ा और गप्प से मुँह में रख लिया ।सफलता पाना बिल्कुल इसके विपरीत है ,बिना संघर्ष इसे पाना असंभव है। सफल जीवन का मूलमंत्र है _ संघर्ष, कठिन परिश्रम,बुद्धि-चातुर्य, चौकन्ना-पन, लक्ष्य की ओर दृष्टि, कठिन रास्ता देख मुँह न मोड़ने का दृढ संकल्प । इन सब रास्तों का अनुभव लेकर नदी की तरह निरंतर आगे बढ़ना ही सफलता का मीठा फल पाना है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेघ आए, पाठ योजना

उगता सूरज

प्रसिद्ध धार्मिक-पुस्तकें पढ़नी ही चाहिए- (लेख )