💐🍁होली होती है​ रंगों के संग
प्रेमरस में भीगे तन औ' मन।
पिचकारी में भरा उन्माद
उल्लास में भीगी बौछार ।
रंग जाए रोम-रोम सारा
मिले दुआ की छत्रछाया।
पड़े शीर्ष पर केसर जब -जब
अपनत्व मिले केवल तब-तब।
      ✏   अरुण कालिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेघ आए, पाठ योजना

उगता सूरज

प्रसिद्ध धार्मिक-पुस्तकें पढ़नी ही चाहिए- (लेख )