Good Morning to everyone
आज का सुविचार -------
हमेशा छोटी - छोटी गलतियों से बचो ,
क्योंकि ठोकरें तो पत्थरों से लगा करती हैं
पहाड़ों से नहीं ।
सुविधा नहीं सावधानी जरूरी है
दुर्घटनाएँ भले ही अचानक होती है
पर असावधानी हमारी ही होती है
छोटी सी सावधानी
बड़ी से बड़ी दुर्घटना टाल सकती है.
चलने से पहले आवश्य जाँच लें
आपके जूते के फीते खुले तो नहीं हैं.
कहीं पीने का पानी रखना भूल तो नहीं रहे
खाने का सामान जल्दि खराब होने वाला तो नहीं है.
*अंधेरे में कभी भी पीने वाला पदार्थ न पीयें,
*अगर सामने वाला आपसे अधिक शक्तिशाली है तो
बेवजह अपनी शक्ति न आज़माएँ,बुद्धि से युक्ति लगाएँ.
हमेशा छोटी - छोटी गलतियों से बचो ,
क्योंकि ठोकरें तो पत्थरों से लगा करती हैं
पहाड़ों से नहीं ।
सुविधा नहीं सावधानी जरूरी है
दुर्घटनाएँ भले ही अचानक होती है
पर असावधानी हमारी ही होती है
छोटी सी सावधानी
बड़ी से बड़ी दुर्घटना टाल सकती है.
चलने से पहले आवश्य जाँच लें
आपके जूते के फीते खुले तो नहीं हैं.
कहीं पीने का पानी रखना भूल तो नहीं रहे
खाने का सामान जल्दि खराब होने वाला तो नहीं है.
*अंधेरे में कभी भी पीने वाला पदार्थ न पीयें,
*अगर सामने वाला आपसे अधिक शक्तिशाली है तो
बेवजह अपनी शक्ति न आज़माएँ,बुद्धि से युक्ति लगाएँ.
अधिकतर दुर्घटनाएँ हमारी ही लापरवाही से होती हैं। थोड़ी सी सावधानी से बड़ी बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
जवाब देंहटाएं