संदेश

अगस्त, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दोस्त अनमोल है

दोस्त है तो जाने न दो,  रूठ गया है तो झट मना लो ,  गलतफहमी है तो दूर हो जाने दो, चला गया तो फिर नहीं आएगा|  मना लो, मिन्नत कर लो,  रूठ कर जाने न दो,  चला गया गर ,  खुशी साथ ले जाएगा,  चैन साथ ले जाएगा,  दोस्त है तो जाने न दो|  अच्छा दोस्त  अच्छे व्यवहार से मिलता है|  व्यवहार आँखों में झलकता है,  सच्चाई बयान करता है |  सच्चाई दिखे गर,  उसकी आँखों में,  दोस्ती का हाथ बढ़ा दो|  दोस्त अनमोल है ,  गर रूठ गया है तो,  रूठकर जाने न दो,  जाने वाले का रास्ता रोक लो|